Iran Latest Attack News: रातभर दोनों तरफ से होती रही भीषण फायरिंग.. मुठभेड़ में 11 सुरक्षाकर्मी समेत 27 की मौत, सेना में अफरा-तफरी
Massive terrorist attack in Iran: तेहरान: खाड़ी देश ईरान में एक बार फिर सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 11 सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-अल-अदल ने ली है। इस हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस सुरक्षों बल मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
Massive terrorist attack in Iran: रॉयटर्स के अनुसार, अफगानिस्तान से पश्चिम और अन्य जगहों पर तस्करी किए जाने वाले नशीले पदार्थों के लिए ईरान एक प्रमुख पारगमन मार्ग है। दिसंबर में आतंकवादी समूह ने रस्क शहर में एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया, जिसमें 11 सुरक्षाकर्मी मारे गए। जनवरी में ईरान ने पाकिस्तान में आतंकवादी समूह के दो ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया, जिसके बाद इस्लामाबाद की ओर से एक त्वरित सैन्य जवाबी कार्रवाई में ईरान में अलगाववादी आतंकवादियों को निशाना बनाया गया।