Raipur Cow Slaughter Case: “गौमांस बिक्री से जुड़े लोगों को उल्टा लटकाकर सीधा किया जाएगा”.. गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
Raipur Cow Slaughter Case Latest Updates : रायपुर: शहर के मोमीनपारा में गौमांस बरामद होने और इस मामले में संलिप्त पर कार्रवाई एक संबंध में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा ने सख्त रवैय्या अपनाते हुए कहा है कि गौमांस बिक्री से जुड़े लोगों को उल्टा लटकाकर सीधा किया जाएगा। इस तरह उन्होंने इस पूरे प्रकरण में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई किये जाने के सकते दिए है। उन्होंने कहा कि, गौमांस बिक्री के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, गौ तस्करों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा”
गौरतलब हैं कि, मोमिन पारा के एक घर के तीन कमरों में गौकशी का काम हो रहा था। गौसेवकों को इसकी जानकारी लगातार मिल रही थी। इसके बाद संदिग्ध घरों की रेकी की गई। सूचना पक्की होने पर पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी दी। गौसेवकों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को मौके से एक खुर्शीद अली नामक शख्स की आईडी भी मिली है। घर से दो-तीन डायरिया भी मिली हैं, जिसमें खरीदने बेचने वालों के नाम, वजन और रेट लिखा हुआ है। कमरों में ढाई से 3 फिट लम्बे चौड़े गौ मांस के टुकड़े बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही तराजू, मांस काटने का सामान, लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े, खून के धब्बों के साथ ऑटो और रस्सियां मिली हैं।
Raipur Cow Slaughter Case Latest Updates : इस पूरे प्रकरण में इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार भी किया, जिनमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं। पुलिस की कार्रवाई में शहर के आजाद चौक स्थित मोमिनपारा इलाके से 226 किलो गोमांस बरामद हुआ है।
सीएम साय भी सख्त
सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर गौमांश बेचने और गाय की तस्करी करने वालों को चेतावनी दी है। अपने पोस्ट में सीएम साय ने लिखा कि ‘राजधानी रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, ये न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि यह सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है। गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें, ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह नहीं है।’
राजधानी रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि यह सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है।
गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें। ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 10, 2025
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp