Holi Special Trains: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी… आज रात से शुरू हो रही होली स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल
Holi Special Trains: इंदौर। रतलाम मंडल द्वारा होली पर इंदौर से बांद्रा टर्मिनल और हावड़ा के बीच एक-एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। बांद्र टर्मिनल-इंदौर स्पेशल ट्रेन 18 और 25 मार्च को बांद्रा टर्मिनल से शाम 5.10 बजे चलकर मंगलवार सुबह 6.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में इंदौर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 19 और 26 मार्च को रात 9.20 बजे चलकर बुधवार दोपहर 12.30 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, नागदा और उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
Read More: ग्रहों के सेनापति ने बदला इन पांच राशियों का भाग्य, धन संपत्ति में होगी अपार बढ़ोतरी, बढ़ेगा मान-सम्मान
इंदौर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 15, 22 और 29 मार्च को प्रति शुक्रवार रात 11.30 बजे चलकर रविवार सुबह 6.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में हावड़ा- इंदौर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 17, 24 और 31 मार्च को प्रति रविवार शाम 5.45 बजे हावड़ा से रवाना होकर मंगलवार रात 12.50 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दामोह, कटनीमुड़वारा, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, सासाराम, डेहरी आन सोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर एवं बर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। वहीं, इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का उना तक विस्तार किया गया है।
Read More: Lemon Price Hike: गर्मी शुरू होते ही बढ़े नींबू के तेवर, 250 रुपए किलो पहुंचा दाम
इंदौर से आनंदपुर साहिब तक सीधी ट्रेन की सुविधा
अब इंदौर से आनंदपुर साहिब तक यात्रियों को सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी। हालांकि, रतलाम मंडल ने इस ट्रेन के विस्तार को लेकर ऐनवक्त पर सूचना जारी की है। दरअसल, यह ट्रेन गुरुवार अलसुबह 5.30 बजे इंदौर से रवाना हो जाएगी। ऐसे में कई यात्रियों को सूचना नहीं मिल पाएगी। रेल मामलों के विशेषज्ञ नागेश नामजोशी ने बताया कि पश्चिम रेलवे को पहले ही ट्रेन के विस्तार की सूचना मिल गई थी, लेकिन रतलाम मंडल ने ऐनवक्त पर प्रसारित किया। यह ट्रेन शुक्रवार सुबह 8.35 बजे उना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन शुक्रवार दोपहर 1.50 बजे उना से रवाना होगी। इस ट्रेन का चंडीगढ़ से उना के बीच साहिबजादा अजितसिंह नगर, मोरिंडा, रूपनगर, आनंदपुर साहिब और नांगल डैम स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।