छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा शोकाकुल परिवारों सें भेंट की

कवर्धा, 02 फरवरी 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा गुरूवार को कबीरधाम जिले के ग्राम बटोरा कछार निवासी और खैरबनाकला में दो अलग-अलग शोकाकुल परिवारों से भेंट की और अपनी गहरी संवेदना प्रकट कर श्रद्धांजलि अपर्ति की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा गुरूवार को कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होने ग्राम बटोरा कछार निवासी श्री रामलाल साहू के माता जी के दशगात्र कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर उन्होने साहू परिवार से भेंट कर परिवार से सभी सदस्यों का हाल-चाल भी जाना। इसके बाद उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा खैरबनाकला पहुंचे। वहां उन्होने श्री मूलचंद साहू के अकास्मिक निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होने श्री मूलचंद के साथ बिताए पलों का स्मरण करते हुए कहा कि श्री मूलचंद साहू जी हमेशा लोगों के दुखःसुख में बढचढ़ कर भाग लेते थे। वे साहू समाज के सच्चे सिपाही की तरह अपने समाज को आगे बढ़ाने की सकरात्मक सोच रखते हुए समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान भी देते थे। इस अवसर पर श्री कैलाश चन्द्रंवशी, श्री ईश्वरी साहू, श्री रामकृष्ण साहू, अमर कुर्रे, खिलेश्वरी साहू, साहू समाज के पदाधिकारी एवं उनके परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button