छत्तीसगढ़

महिला के साथ रास्ता रोककर मारपीट करते हुए छेडखानी करने का आरोपी को कोनी पुलिस ने किया गिरफ़्तार.
आरोपी नारायण दास को धारा 341,294,323, 354 तहत् गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
थाना कोनी की त्वरित कार्यवाही.

भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 96 91 444 583
बिलासपुर – आरोपी:- नारायणदास मानिकपुरी पिता भरतदास मानिकपुरी उम्र 27 वर्ष सानिक बाम्बे आवास छोटी कोनी़, थाना कोनी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)
जानिए मामले की पूरी जानकारी पीड़िता थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी नारायण दास मानिकपुरी इसके रास्ता रोककर बाम्बे आवास जाने का रास्ता के पास बेइज्जती करने के नियत से छेड़खानी कर रहा था तथा मारपीट किया, कि रिपोर्ट पर थाना कोनी मे अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना कोनी से पेट्रोलिंग टीम व डायल 112 के साथ प्रकरण आरोपी को बॉम्बे आवास के पास घेराबंदी कर आरोपी कोे बाम्बे आवास से पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ किया, जो अपराध घटित करना स्वीकार किया, जो आरोपी नारायणदास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
कार्यवाही में कोनी थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, भरत लाल राठौर, आरक्षक तिजराम साव, जितेंद्र मिश्रा, संतोष सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button