खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

सुशासन दिवस पर चलाया गया विशेष सफाई अभियान

भिलाई। सुशासन दिवस के अवसर पर नगर निगम भिलाई का स्वास्थ्य अमला सांसद विजय बघेल, पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में वार्ड 17 नेहरू भवन में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ भारत मिशन के संदेश को जन जन तक पहुॅचाने लोगो को प्रेरित किये। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसम्बर से प्रारंभ सुशासन सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को सुबह 8 बजे वार्ड 17 सुपेला में नेहरू भवन के पास नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, सभापति गिरवर बंटी साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष ब्रिजेश बिजपुरिया, एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी, निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, पार्षद महेश वर्मा, नोहर वर्मा, चंदेश्वरी बांधे आयुक्त रोहित व्यास एवं आम नागरिकों ने सड़क तथा गली में झाडू लगाकर सफाई का संदेश दिये। सांसद विजय बघेल ने कहा कि सफाई हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहर, गांव, कस्बे की सफाई पर विशेष जोर दिये है। हमे अपने गली मोहल्ले को साफ रखना चाहिए। कचरा खुले में तथा नाली में नहीं डालना चाहिए, स्वच्छता को हमे अपने आदत में शामिल करना होगा। सांसद श्री बघेल ने सभी लोगो को स्वच्छता का शपथ भी दिलाये।

अभियान में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा सहित विजय शुक्ला, विजय जायसवाल, तुलसी साहू, प्रदीप सिंह, शारदा गुप्ता, अंशु पाण्डेय, रूपराम साहू, दिनेश मिश्रा, गीता विश्वकर्मा, शंकरलाल देवांगन, क्षेत्र के नागरिक एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button