छत्तीसगढ़
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत पालिका के कर्मचारियों एवं आम नागरिकों द्वारा किया जा रहा नगर का सफाई
नारायणपुर, 15 दिसम्बर 2023 – देश, राज्य, शहर और गांव को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद् नारायणपुर द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए वृहद स्वच्छता कार्यक्रम का शहर के जयस्तंभ चौक में आयोजन किया गया, जिसमें नगर के सभी नागरिक, स्वच्छता दीदियां, स्वच्छता कर्मचारी तथा नगर पालिका के सभी अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित होकर नगर की सफाई किया गया। सभी नागरिकों को भी शहर और देश को स्वच्छ बनाएं रखने के लिए प्रेरित भी किय जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष कोर्राम के साथ दीपक आंचला और हिमांशु कवाड़े (उप अभियंता), दिनेश साहू जिला समन्वयक (स्वच्छ भारत मिशन), समस्त स्वच्छता दीदियां, सभी सफाई मित्र, पालिका के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं शहर के नगरीकगण भी इस अभियान में सम्मिलित हुए।