NTPC सीपत में विश्व गुणवत्ता माह 2023 का शुभारंभ।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City bilaspur…
एनटीपीसी सीपत में विश्व गुणवत्ता माह 2023 की शुरुआत परियोजना प्रमुख रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (सीपत) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख रमानाथ पुजारी ने सभी कर्मचारियों को गुणवत्ता की शपथ दिलाई। इस दौरान गुणवत्तापूर्ण स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। परियोजना प्रमुख रमानाथ पुजारी ने सभी उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित किया और सभी कर्मचारियों और अनुबंध श्रमिकों के लिए प्रशिक्षण और दक्षताओं के विकास पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की गई।
परियोजना के समीपवर्ती गाँवों में गुणवत्ता को प्रोत्साहित करने के लिए, परियोजना प्रमुख सीपत द्वारा एक जिंगल जारी किया गया था जिसे एफएम रेडियो पर प्रसारित किया जा रहा है। पूरे गुणवत्ता माह के दौरान गुणवत्ता के प्रति जागरूकता लाने विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
अरुण वार्ष्णेय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) और अन्य विभागों के सभी महाप्रबंधक और वरिष्ठ कार्यपालक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।