खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

दुर्ग शहर में दिखाई देने लगा है त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

इस बार दुर्ग की जनता निर्दलीय प्रत्याशी को चुनकर बनाएगी अपना विधायक : लंगूर सोनी

दुर्ग। कांग्रेस और बीजेपी के टिकट आबंटन के बाद दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर साफ हो गई है, भाजपा ने युवा नेता गजेन्द्र यादव को मौका दिया है जिनको दुर्ग शहर की  90 फीसदी लोग लगभग नहीं जानते है, तो वही वर्तमान विधायक अरुण वोरा पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है । जिनका विरोध कांग्रेसी कार्यकर्ता स्वंय ही करते नजर आ रहे है, अब एक तरफ नया चेहरा गजेन्द्र यादव और दूसरी तरफ विरोध का सामना कर रहे अरुण वोरा को देखते हुए, अब ऐसे में दुर्ग शहर के क्रांतिकारी युवानेता ध्रुव कुमार लंगूर सोनी ने  निर्दलीय प्रत्याशी बनकर इस मौके को भुनाने चुनावी रणक्षेत्र में उतरने का एलान कर दिया है, जिससे दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय संघर्ष के आसार दिखाई देने लगे हैं । ध्रुव कुमार लंगूर सोनी काफी दिनों से जनता जनार्दन के बीच सक्रिय नजर आते रहे हैं, आपको बता दें कि गजेन्द्र यादव ने 21 वर्ष की आयु में कचहरी वार्ड से पार्षद बनकर सबको चौंका दिया था, फिर से एक बार उन्होंने दुर्ग शहर की जनता से समर्थन मांगते हुए जनसम्पर्क चालू कर दिया है उनके कार्यालय का विधिवत उद्घाटन भी हो चुका है और वर्तमान विधायक अरुण वोरा सातवी बार चुनावी मैदान में उतरंगे । अब एक तरफ अरुण वोरा सामान्य वर्ग की श्रेणी से ताल्लुक रखते हैं तो वही दूसरी तरफ गजेंद्र यादव पिछड़ा वर्ग  के युवाओं की श्रेणी में आते हैं, तो ध्रुव कुमार लंगूर सोनी अनुसूचित जाति उत्कल समाज के तेज तर्रार नेता माने जाते हैं और काफी दिनों  से राजनीति में जीत का परचम लहराने के लिए लालायित है वे 2004 के नगरी निकाय चुनाव में निर्दलीय महापौर प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमा चुके है लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। आजाद वार्ड से उनकी पत्नी रागिनी देवी सोनी तीन बार पार्षद बनकर अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व कर चुकी है । दुर्ग शहर विधानसभा  क्षेत्र से आज तक कोई निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव नही जीत पाया है यु कहे  कि निर्दलीय उम्मीदवार को जनता ने कभी स्वीकार नहीं किया है । लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के टिकट आबंटन को एक मौके के रूप में देखते हुए ध्रुव कुमार लंगूर सोनी ने चुनावी मैदान में कूदने का एलान कर दुर्ग की राजनीती ने हलचल तो मचा दी है ।

Related Articles

Back to top button