छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय पशु-पक्षी प्रदर्शनी एवं मेला 8 को।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- पशुधन विकास विभाग द्वारा नेशनल लाईव स्टॉक मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय पशु-पक्षी प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन मस्तूरी विकासखण्ड के जयरामनगर स्टेडियम में 8 अक्टूबर को सवेरे 10 बजे से किया जाएगा।
प्रदर्शनी में विभिन्न वर्गाें को अलग-अलग पशु समूह में बांटकर प्रदर्शनी में रखा जाएगा एवं प्रत्येक समूह में पशुओं के ग्रेड के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
संयुक्त संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें ने बताया कि जिले के पशुपालक अपने अच्छे नस्ल के पशुओं के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। प्रदर्शनी के साथ ही निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें पशुओं को विभिन्न बीमारियों का इलाज साथ ही रेबिज का निःशुुल्क टीकाकरण किया जाएगा। कृषक संगोष्ठी के माध्यम से विभाग के विशेषज्ञों के द्वारा उन्नत पशुपालन संबंधी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने लोगों से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में अपने पशु-पक्षियों के साथ उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button