छत्तीसगढ़

थाना प्रभारी पर यौन शोषण और गर्भपात करवाने का आरोप, डीजीपी ने किया लाइन अटैच

सबका संदेश न्यूज जशपुर छत्तीसगढ़-  के जशपुर में आम जनता की रक्षा का जिम्मा उठाने वाली पुलिस पर ही संगीन आरोप लगे हैं। पत्थलगांव के टीआई ओमप्रकाश ध्रुव को डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देशों पर लाइन अटैच (थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेजा) कर दिया गया है। टीआई ओमप्रकाश पर आरोप था कि उसने 2 सालों तक एक महिला का यौन शोषण किया। महीला तीन बार गर्भवती भी हुई, मगर हर बार उसका गर्भपात आरोपी टीआई ने करा दिया। सरगुजा आईजी केसी अग्रवाल ने आरोपी के खिलाफ ओमप्रकाश ध्रुव को लाइन अटैच करने का खत जारी किया। प्रकरण की जांच रिपोर्ट बनाने का जिम्मा अब रायगढ़ के एसपी संतोष कुमार सिंह का है।

टीआई पर गंभीर आरोप लगाने वाली ने अपनी शिकायत में कहा कि शादी की बात कहकर उससे टीआई ने शारीरिक सम्बंध बनाए। इस बात का भी खुलासा हुआ है कि टीआई के नाम पर पत्थलगांव के एक होटल में हमेशा कमरा बुक रहा करता था। यहीं दोनों की मुलाकात होती थी। महिला रायगढ़ की रहने वाली है। कई बार टीआई खुद महीला से मिलने जाता था। कई बार कार में किसी कर्मचारी को महीला को लाने कह देता। कुछ दिन बाद महीला को पता चला कि टीआई पहले से ही शादीशुदा है। इस बात पर दोनों का विवाद हुआ। खुद को ठगा हुआ महसूस करने पर महीला ने सारे मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button