छत्तीसगढ़

अधिवक्ताओ ने विधि मंत्री मो. अकबर को जंबो गज माला पहनाकर जन्मदिन की बधाई दी

अधिवक्ताओ ने विधि मंत्री मो. अकबर को जंबो गज माला पहनाकर जन्मदिन की बधाई दी

रायपुर= रायपुर के लोक आयोजक श्री मनोज वर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने विधि मंत्री जी के शंकर नगर रायपुर स्थित निवास में पहुँचकर छत्तीसगढ़ शासन के विधि मंत्री श्री मो, अकबर जी को जंबो गज माला पहनाकर, पुष्प गुच्छ भेंट कर और बर्थडे केक काटकर जन्मदिन की बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रदान की।*

*उक्त अवसर पर लोक अभियोजक रायपुर श्री मनोज वर्मा, वक्फ राज्य अधिकरण के न्यायिक सदस्य श्री हामिद हुसैन, रेरा अपीलेट ट्रिब्युनल के न्यायिक सदस्य श्रीअरविन्द सिंह चीमा, प्रवेश एवं फीस नियामक समिति के सदस्य श्री राजू अली, अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री राघवेंद्र सिंह, श्री राकेश सिंह ठाकुर, श्रीमती मोरीसा नायडू, श्री अजय जोशी, प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के श्री नंद कुमार पटेल, श्रीमती सुधा कसार, श्री महेन्द्र कुमार देवांगन, श्री अंकित कुमार मिश्रा,श्री सादिक अली, आदि अधिवक्ता साथीगण उपस्थित थे।*

Related Articles

Back to top button