सेक्टर नौ अस्पताल में अटेन्डेन्ट ने बच्ची से किया बलात्कार
अस्पताल में मच हडकंप, यहां लगे 6 सीसीटीवी कैमरे महीनों से पड़ा है बंद
भिलाई। पं.जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर 9 अस्पताल में अपने माता पिता और भाई बहनों के साथ अपने दादा को देखने आई एक 9 साल की बच्ची को प्राईवेट अटेन्डेन्ट द्वारा टॉफी का लालच देकर उसे बाथरूम में लेजाकर दोपहर लगभग तीन बजे अनाचार कर दिया। घटना के बाद से अस्पताल में हडक़ंप मच गया। भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी को भादवि की धारा 376-क व 4 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूलत मलाजखण्ड बालाघाट का रहने वाला है। सेल के सबसे प्रमुख इस चिकित्सालय में अस्पताल प्रबंधन व भिलाई इस्पात संयंत्र मैनेजमेन्ट की गंभीर लापरवाही की वजह से अस्पताल का सीसीटीवी कैमरे भी पिछले 6 महीने से बंद पड़े हैं व अस्पताल प्रबंधन के कान मे जूँ तक नहीं रेंग रही। इसी प्रकार अस्पताल में अवैध रूप से सेवायें दे रहे 50 से अधिक महिला व पुरूष प्राईवेट अटेन्डेन्ट को किसका शह है यह भी अब तक उजागर नहीं हो पाया है।
भिलाईनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश बागड़े ने बताया कि, सेक्टर 9 अस्पताल में प्राईवेट अटेन्डेन्ट निहाल बारिया, 25 वर्ष ने आज दोपहर 3 बजे के करीब अपने दादा को देखने आयी परिजनों के साथ 9 साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर वार्ड के बाथरूम में ले गया और उसके साथ अनाचार किया। घबराई बच्ची परिजनों को अपनी आप बीती बतायी। घटना के बाद से अस्पताल परिसर में हडक़म्प मच गया। आनन-फानन में पुलिस को जानकारी दी गई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सवाल उठता है कि, अस्पताल में लगे 6 सीसीटीवी कैमरे पिछले 6 महीने से बंद पड़े हैं किन्तु अस्पताल प्रबंधन को इसे सुधरवाने की फुर्सत नहंीं है। अस्पताल परिसर में प्राईवेट अटेन्डेन्ट द्वारा बच्ची के साथ अनाचार करने की घटना ने अस्पताल के इतिहास को कलंकित कर दिया है। प्राईवेट सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन इस बात का जवाब नहीं दे पा रहा है कि, अस्पताल में किसके सरंक्षण में प्राईवेट अटेन्डेन्ट महिला व पुरूष खुले आम सेवायें दे रहे हैं?