सोमवती अमावस्या पर भगवान शिव का किया गया विशेष पूजा अर्चना भगवान शिव को दिव्य औषधियों से कराया गया स्नान
*भगवान शिव पर चढ़ा हुआ रुद्राक्ष पुरुषोत्तम मास के पूर्णिमा तिथि पर श्रद्धालुओं को दिया जाएगा रुद्राक्ष प्रसाद के रूप में*
बिलासपुर / श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर रतनपुर में सावन महोत्सव पर हरेली अमावस्या में किया गया विशेष औषधि से भगवान शिव शंकर का अभिषेक पूजा तंत्र अधिष्ठाता भैरव नाथ का औषधि से किया गया विशेष हवन सावन का पवित्र माह का प्रथम अमावस्या पर रूद्र अष्टाध्याई की मंत्रों से दिए गए भगवान भैरवनाथ एवं शिव को विशेष आहुति वही 5 लाख पार्थिव शिवलिंग का भी निर्माण तेज गति से हो
*हर रोज बढ़ रही शिवलिंग बनाने वालों की संख्या*
लगभग 1 लाख 60 हजार बन चुके हैं लोगों की अटूट आस्था देखा जा रहा है | आपको बता दें हर रोज पार्थिव शिवलिंग का निर्माण निरंतर जारी है जो अब तक 1 लाख 60 हजार से अधिक निर्माण हो चुका है वही इसके अलावा मंदिर में रूद्र महायज्ञ का दौर भी जारी है रुद्र महायज्ञ में 2 लाख 40 हजार आहूति दी जाएगी जिसमें अब तक 50 हजार आहुतियां दी जा चुकी हैं यह अनुष्ठान का मुख्य उद्देश विश्व कल्याण एवं जनकल्याण के लिए कराए जाते हैं वैदिक विद्वान एवं मंदिर के धर्म आचार्यों के द्वारा विभिन्न न मंत्रों का पाठ और जाप किया जा रहा है | यज्ञ के मुख्य यजमान के रूप में मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जागेश्वर अवस्थी के द्वारा हर रोज भगवान शिव की अभिषेक एवं हवन किया जा रहा है वही भैरव मंदिर के महंत पंडित जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि पुरुषोत्तम मास के पूर्णिमा तिथि पर भगवान शिव में चढ़ाया गया रुद्राक्ष का वितरण श्रद्धालुओं को किया जाएगा यह रुद्राक्ष निरंतर सावन माह में भगवान शिव को अर्पित किया गया है श्रावण मास पूर्ण होने के बाद इसे आम श्रद्धालुओं को दी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की समस्या भक्तों के ऊपर ना आए और भगवान का आशीर्वाद बना रहे भगवान शिव को मृत्युंजय भी कहा जाता है इसलिए रुद्राक्ष धारण करने मात्र से लोगों की स्वास्थ्य संबंधित समस्या दूर हो जाती है एवं अकाल मृत्यु नहीं होती है यज्ञ के मुख्य आचार्य पंडित गिरधारी लाल पाण्डेय, के द्वारा यज्ञ और अभिषेक को संपन्न कराया जा रहा है जिसमें मंदिर प्रबंधन के अन्य सहयोगी जुटे हुए हैं |