धर्म

श्रावण मास का तीसरा दिन : श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर में जन कल्याण के लिए हो रहा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण

—-तीसरे दिन नमक चमक विधि से भोलेनाथ का किया रुद्राभिषेक
—स्फटिक शिवलिंग का किया गया षोडशोपचार पूजन

बिलासपुर. रतनपुर स्थित श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर में जन कल्याण के लिए 5 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कार्य जारी है। तीन दिन में लगभग 35 हजार शिवलिंगों का निर्माण श्रद्धालु कर चुके हैं। गुरुवार को सुबह नमक चमक विधि से मंदिर के महंत पं. जागेश्वर अवस्थी एवं आचार्य गिरधारी पाण्डेय के सानिध्य में भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया। इसी क्रम में भगवान रत्नेश्वर शिवजी के स्फटिक शिवलिंग का षोडशोपचार पूजन किया गया।

पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूजन करने से सभी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण

मंदिर के महंत पं. जागेश्वर अवस्थ ने बताया कि सावन मास भगवान शिव को विशेष प्रिय है। इस पवित्र माह में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूजन-अर्चन करने से भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों के सभी कष्ट हर लेते हैं तथा उनकी सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मंदिर परिसर में प्रतिदिन सुबह से शाम तक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण श्रद्धालु भक्तजन कर रहे हैं। इसके साथ ही भोलेबाबा का रुद्राभिषेक भी किया जा रहा है।

श्रावण मास की पूजा में कर रहे सहयोग

महंत पंं. जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि दो महीने तक चलने वाले श्रावस मास में भोलेनाथ की पूजा में आचार्य पंडित गिरधारी लाल पांडे के साथ ही पंडित राजेंद्र दुबे, महेश्वर पांडे, पं कान्हा तिवारी दीपक अवस्थी, राजेंद्र तिवारी, रवि तंबोली आदि जुटे हुए हैं। श्रद्धालु भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। पूजन सामग्री वगैरह की भी परम्परानुसार व्यवस्था की जा रही है।

Related Articles

Back to top button