छत्तीसगढ़
जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक संपन्न। ईद-उल-जुहा पर्व सौहार्दपूर्ण वातावारण में मनाने का लिया गया निर्णय

जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक संपन्न। ईद-उल-जुहा पर्व सौहार्दपूर्ण वातावारण में मनाने का लिया गया निर्णय।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- जिले में 29 जून को ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक एडीएम आरए कुरूवंशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पर्व को आपसी तालमेल एवं भाईचारे की भावना के साथ सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर पुलिस, नगर निगम एवं बिजली विभाग को जिम्मेदारी सौंपते हुए सजग रहने के निर्देश दिए गये। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. जायसवाल, संयुक्त कलेक्टर अरूण खलखो, विभिन्न विभाग के अधिकारी, हबीब मेमन सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।