कोंडागांव: छेड़छाड़ का विरोध करने पर आई टी बी पी के जवानों ने युवको की कर दी पिटाई
कोंडागांव ।
कोंडागाँव जिला मुख्यालय में कुछ आईटीबीपी के जवानों द्वारा युवतियों से छेड़खानी व दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है ।
राह चलते आईटीबीपी के जवानों के ने युवतियों से छेड़खानी और दुर्व्यवहार करने पर पास के ही कुछ युवकों को इसका विरोध करना महंगा पड़ गया । आपको बता दे कि, जब कुछ युवकों ने छेड़छाड़ कर रहे जवान को रोका तब जवान काफी नशे में था और उसने युवकों से माफी मांगते हुए कहा कि, मैंने ऐसा कभी भी नही किया था आज पहली बार मुझसे गलती हो गया। मैं यही आईटीबीपी केम्प में रहता हूँ।जवान ने इतना कहते हुए अपने सीनियर अधिकारी से बात करने की बात करवाने के लिए अपने साथ कैम्प चलने को कहा। इस पर युवक उसके साथ चले गए और युवकों के अनुसार जैसे ही वो केम्प पहुचे 8 से 10 जवानों ने उनके साथ लाठी ओर डंडो से मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने जवानों के चंगुल से जैसे- तैसें कर अपनी जान बचाई और भागते हुए सीधे कोतवाली पहुच गए ओर पूरे मामले से अवगत कराते हुए अपनी शिकायत दर्ज करने को कहा । मामले के बारे मे जानकारी मिलते ही शहरवासी के कोतवाली में जमा होने लग गए और तत्काल कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। कुछ समय के लिए पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया था । पुलिसधिकारियों से मामले की जांचकर उचित कार्यवाही करने का आश्वाशन मिलने के बाद ही। लोगो ने चक्काजाम खत्म किया और रोड पर आवजाही सामान्य हो पायी । पुलिस ने युवतियों से छेड़खानी ओर दुर्व्यवहार एवम युवकों से मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है । पूरी मामले की जांच के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी ऐसा पुलिस का कहना है ।
आपको एक बात और बता दे कि आईटीबीपी के जवानों द्वारा इस प्रकार का मामला पहला नही है। इससे पहले भी इसी बटालियन के जवानों ने कुछ नाबालिग लड़कियों से इस प्रकार का दुर्व्यवहार किया है और उस मामले में जेल की सजा भी काट रहे हैं । शहर के मध्य में इस तरह से पुलिस केम्प के जवानो को रहने से राह चलते हुए महिलाओं को हमेशा इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ता हैं। फिर भी प्रशासन इनको शहर से किसी अन्य स्थान पर स्थापित करने की ओर कोई पहल नही कर रहा है ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 94255 98008