छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री, सलाहकार सहित खनिज निगम के अध्यक्ष पहुंचे महामाया धाम
रतनपुर : छत्तीसगढ़ शासन के दिग्गज मंत्री रविंद्र चौबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा एवं खनिज निगम विभाग के अध्यक्ष गिरीश देवांगन आज सिद्ध शक्ति पीठ माँ महामाया देवी जी के दर्शन करने पहुँचे जहाँ पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) के राजा रावत एवं युवा कांग्रेस के महासचिव रवि रावत के द्वारा वी.आई.पी. पार्किंग मे उनका अभिवादन किया गया, तत्पश्च्यात मंत्री, सलाहकार एवं खनिज निगम के अध्यक्ष के द्वारा मंदिर मे मत्था टेक आशीर्वाद लेकर छत्तीसगढ़ वासियों की खुशहाली की कामना की गई जिसमे उनके साथ आशीष सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष विजय केशरवानी, विजय पाण्डेय, महामंत्री अर्जुन तिवारी मौजूद रहे, जिसके बाद वे मंदिर ट्रस्ट पहुँचे जहाँ पर महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष एवं मैनेजिंग ट्रस्टी के द्वारा उन्हे महामाया देवी जी का चित्र, चुनरी एवं प्रसाद भेट कर उनका सम्मान किया गया, तत्पश्चयात उपस्तिथ कार्यकर्ताओ से भेंट कर उनका हाल चाल जाना एवं रतनपुर से जुड़े उनके लगाव के बारे मे सभी को बताते हुए कहा की माँ महामाया देवी जी का मंदिर आस्था एवं पवित्रता का केंद्र बिंदु है रतनपुर 4 युग की ऐतिहासिक नगरी है जहाँ चारो ओर ऐतिहासिक एवं सुप्रसिद्ध मंदिर स्तिथ है रतनपुर की सीमा मे आते हि एक अलग अध्यात्म का एहसास शुरु होने लगता है माँ का आशीर्वाद यहा के लोगो के साथ सदैव बना रहता है हम सब बहुत भाग्यशाली है हमें हर बार माता का बुलावा आता है और हम माँ महामाया देवी जी के आशीर्वाद से धन्य हो पाते है, आज माता के हि आशीर्वाद का प्रभाव है की हमारी सरकार सकरात्मक ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ की जनता को साथ लेकर हजारों जनकल्याणकारी योजनाओं से छत्तीसगढ़ को धन्य धान्य से संपन्न कर उन्हे इसका लाभ पहुंचा पा रहे है, जिसमें आशीष शर्मा,संदीप शुक्ला,राजा रावत,रवि रावत,आंनद जायसवाल,सुभाष अग्रवाल,इल्यास कुरैशी,कमल सोनी सहित शासन प्रशाशन के समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे ।