छत्तीसगढ़

पूर्व मुख्य सचिव आरपी मंडल करेंगे शिक्षकों का सम्मान॥

पूर्व मुख्य सचिव आरपी मंडल करेंगे शिक्षकों का सम्मान॥

 

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में 1976 बेच के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा दिनांक 13 फरवरी 2023 को सवेरे 11 बजे शाला परिसर में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में शाला के पूर्व विद्यार्थियों के रूप में पूर्व मुख्य सचिव श्री आर पी मंडल आई ए एस , पूर्व शिक्षा सचिव श्री हेमंत पहारे आई ए एस , छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन श्री शैलेन्द्र शुक्ला, श्री संजय पिल्ले आईपीएस, एडीजीपी, श्री जन्मजय महाेबे आईएएस कलेक्टर कवर्धा, श्री सत्यनारायण राठोर आईएएस और अनेकों विद्यार्थी जोआज अपने क्षेत्रों में ख्यातिलब्ध स्थानों पर हैं,उनके द्वारा पूर्व शिक्षको जिन्होंने इस बेच को पढाया उनको सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में श्री सी आर के राव, डा आर डी सिंग, श्री एस एल केशरवानी, श्री एच बी शुक्ला, श्री बी एल शर्मा, श्री आर एस देवांगन, श्री वी एस तिवारी को सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button