छत्तीसगढ़

शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। आदरणीय दिलिप कुमार शर्मा जी॥

शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। आदरणीय दिलिप कुमार शर्मा जी॥

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः साढ़े सात बजे संस्था के प्राचार्य श्री अहर्लिश पाल जी के द्वारा ध्वज फहराया गया एवं सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने स्वराज को कितनी कठिनता से पाई है, इसे प्राप्त करने में कितने ही क्रांतिकारी, विचारक, युवा, मजदूर तथा देश के महान लोगों ने बलिदान दिया फिर लोकतंत्र की स्थापना में विद्वानों ने कठिन प्रयास कर संविधान की रचना की ।आज हम इस प्रजातांत्रिक देश में आजादी से कुछ कर पा रहें हैं तो संवैधानिक अधिकार ही है किंतु हमें हमेशा कर्तव्यों के प्रति भी तैयार रहना होगा तभी गणतंत्र दिवस अमर होगा।
समस्त आचार्य गण श्रीमती अल्का शुक्ला, डाक्टर अशोक कुमार गुप्ता, श्री राजेश कुमार शर्मा, श्रीमती डाक्टर निर्मला तिवारी, श्रीमती मनीषा गुप्ता, श्री परितोष वाजपेई, श्रीमती शिखा श्रीवास, श्री अनुराग जैकब, श्री राजेश कश्यप, श्री अर्जुन लाल यादव, श्री आर एन सूर्यवंशी, श्रीमती गायत्री साहू, श्रीमती रेणुका पतरस, श्री शिवशंकर साहू, दिलीप शर्मा एवं प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रा अध्यापक की उपस्थिति रही।
आज वसंत पंचमी भी है इस अवसर पर सभी ने मां सरस्वती की विधिवत पंचोपचार पूजन अर्चन किया। छात्राध्यापकों में गीता साहू, गोमती, ज्योति साहू, प्रभा सूर्यवंशी, ज्योति महिलांगे, रुपेश, सृजन भोई, सविता, संध्या, कायोल, श्याम लता, प्रभा साहू ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा योगेश्वरी एवं मणीशंकर धीवर ने कार्यक्रम संचालन किया। ध्वनि विस्तारक नियंत्रक सरोज मरकाम तथा फोटोग्राफी भंजन सिंह द्वारा किया गया॥

Related Articles

Back to top button