छत्तीसगढ़

प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रस्तावित

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रस्तावित हाथ से हाथ जोड़ो 26 जनवरी से होने वाले अभियान को गति प्रदान करने के लिए नगर पर्यवेक्षक मुन्ना श्रीवास जी के दिशा निर्देश पर आयोजित की गई इस पर चर्चा हुई की सभी बूथ के कार्यकरता को इसमें शामिल होना है और प्रत्येक घर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के उददेश को समझना है मुन्ना श्रीवास ने कहा की नफरत को मोहब्बत की दुकान लगाकर हमको भाई चारे को बताना है वही नगर अध्यक्ष बिहारी देवांगन ने कहा देश में राहुल गांधी जी द्वारा भारत जोड़ो पद यात्रा की तर्ज पर हमको गली गली में हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा चलाना है इस अवसर पर हाथ से हाथ जोड़ो के पर्यवेक्षक मुन्ना श्रीवास नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बिहारी देवांगन पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश ठाकुर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय देवांगन जोन अध्यक्ष सुनील जांगडे आवेश जान पार्षद कैलाश देवांगन लक्ष्मी यादव मो अजमत हुसैन मोहित राजपूत जितेंद्र राज अवधेश शुक्ला संजय गुप्ता उमेश राजपूत भागीरथी ध्रुव अजय ध्रुव दिनेश देवांगन संदीप पटेल मनोज ठाकुर विशाल राजपूत अनिल जांगडे रवि शंकर देवांगन शहजादा खान रवि यादव होज़ेफा भारमल मनोज पटेल अर्जन भोई पोमेश पटकार दसरथ शेमर नौशाद खान टेकचंद कारड़ा आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button