छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस समारोह का आयोजन

भिलाई। भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ एवं हेल्पेज इंडिया के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की पूर्व संध्या पर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस समारोह का आयोजन सियान सदन हाऊसिंग बोर्ड भिलाई में 30 सितंबर सोमवार को प्रात 10 बजे आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में हर वर्ष की भंाति इस वर्ष भी दुर्ग भिलाई के सियान सदन में सक्रिय वृद्धजनों का सम्मान भी किया जाना है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अध्यक्षता महापौर एवं विधायक देवेन्द्र यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में वैशालीनगर विधायक विद्यारतन भसीन, दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा, अखिल भारतीय गुप्ता हलवाई समाज के अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता एवं वार्ड 27 के पार्षद श्रीमती गायत्री यादव की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हेल्पेज इंडिया छत्तीसगढ़ के राज्य प्रभारी शुभंकर बिश्वास एवं भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष सत्यनारायण अप्पारी ने भिलाई दुर्ग के सभी वृद्धजनों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Related Articles

Back to top button