सर्व अनुसूचित जाति महासंघ छत्तीसगढ द्वारा छत्तीसगढ में अनुसूचित जाति वर्ग की आरक्षण 16% करने अधिकार रैली तखतपूर शहर में निकाली गई और SDM के माध्यम से राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

सर्व अनुसूचित जाति महासंघ छत्तीसगढ द्वारा छत्तीसगढ में अनुसूचित जाति वर्ग की आरक्षण 16% करने अधिकार रैली तखतपूर शहर में निकाली गई और SDM के माध्यम से राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
सर्व अनुसूचित जाति महासंघ छत्तीसगढ द्वारा छत्तीसगढ में अनुसूचित जाति वर्ग की आरक्षण 16% करने अधिकार रैली तखतपूर शहर में निकाली गई और
1- महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली।
2- महामहिम छत्तीसगढ राज्यपाल महोदया।
3- माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ शासन।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (SDM) द्वारा के नाम विज्ञापन सौंपी गई।
रैली में छत्तीसगढ सरकार की चुनावी घोषणा पत्र में अनुसूचित जाति को 16% आरक्षण देने की बात कही थी। जिसके वादा खिलाफ काम को कोसा गया और कहा गया कि जब पूर्व में 16% आरक्षण को भाजपा के समय 12% किया गया और उसके खिलाफ में समाज के लोग द्वारा उच्च न्यायालय छत्तीसगढ बिलासपुर में चुनौती देकर केश जीता और पूर्व के हिसाब से ही 16% आरक्षण देने की बात उच्च न्यायालय ने कहा जिसके खिलाफ में वर्तमान सरकार 13% ही आरक्षण कैबिनेट में जगह दी जो एक प्रतिशत बढ़ा है जो उच्च न्यायालय के फैसले की उलट है और अनुसूचित जाति के खिलाफ अधिकार का हनन है। रैलि में सरकार व उनके अनुचित कार्य के खिलाफ व उनके नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की।
नारेबाजी में तत्कालीन अनुसूचित जाति के मंत्री व विधायक के खिलाफ भी जोर शोर से नारे लगा जो अनुसूचित जाति के अधिकार के बारे मे आवाज नहीं उठा पाते हैं।
रैलि में करीब 300 लोग उपस्थित हुए जिसमें अनेक गाँव के अनुसूचित जाति के सरपंच और विशेष रूप से संजीव खाण्डे सतनाम संघ उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र बघेल, सुभाष बंजारे, अखिलेश कोशले, मनोज मोहले, लक्ष्मण कुमार, सुरेंद्र सूर्यवंशी, नितिन प्रधान, भुंडा सरपंच दिलीप पात्रे उपस्थित हुए थे।
अनुसूचित जाति 16% आरक्षण अधिकार रैलि की प्रारम्भ नया बस स्टैंड सतनाम भवन तखतपूर से SDM कार्यालय तक रहा उसके बाद SDM को ज्ञापन सौपने के साथ ही रैली को समापन किया गया और कहा कि अगर हमारी मांग को पूरा नहीं किए तो और भी अपने अधिकार के लिये उचित कदम उठाए जाएंगे।