छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

इंडियन मेडिकल एसोसिएषन दुर्ग की नवीन कार्यकारिणी गठित डॉ.कौशलेन्द्र ठाकुर अध्यक्ष एवं डॉ.राजीव चन्द्राकर बने सचिव

दुर्ग। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दुर्ग की वर्श 2023 हेतु नवीन कार्यकारिणी के चुनाव गत दिवस सम्पन्न हुआ। इसमें डॉ.कौशलेन्द्र ठाकुर को अध्यक्ष और डॉ.राजीव चन्द्राकर को सचिव चुना गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष डॉ.आर.के.मल्होत्रा, डॉ.अरषद सिद्दीकी, डॉ.जी.एच.राजपाल, कोषाध्यक्ष,  सहसचिव डा.संतोष नशीने स्टेट रिप्रेजेनटेटीव, डॉ. प्रभात पाण्डेय, डॉ.रवि शुक्ला, डॉ. आर.के.चौबे, डॉ. अर्चना चौहान, डॉ. ए. पी. सावंत, डॉ.जी.एस.भाटिया सेन्ट्रल काउसलिंग मेम्बर, डॉ.शरद पाटणकर, डॉ.अजय गोवर्धन, डॉ.कौशलेन्द्र ठाकुर एक्जीकेटिव मेम्बर,डॉ.रविन्द्र नाथ,डॉ.लता देवांगन,डॉ.गोपाल देवांगन,डॉ.गुरमीत सिंग, डॉ.दिलीप सोनी, डॉ.नेमी चोपड़ा, डॉ.राजीव भैंसारे, डॉ.अमित अग्रवाल,डॉ.जे.पी.मेश्राम, डॉ.अनुराग दीक्षित,डॉ.राजीव पाल,डॉ.बी.एस.भाटिया क्लीनिकल सचिव,डॉ.नचिकेत दीक्षित,श्री प्रमोद गुप्ता लाइब्रेरी इंचार्ज,डॉ.आर.एस.नायक स्पोर्टस सेक्रेटरी,डॉ.मनप्रीत भाटिया चेयरमेन आईएमए एएमएस,डॉ.राजेष सिन्हा सचिव आईएमए एएमएस,डॉ.संगीता सिंह निर्वाचित हुए पूरी कार्यकारिणी के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए, मीटिंग आई.एम.ए.भवन दुर्ग में सम्पन्न हुई। चुनाव अधिकारी डॉ.आर.एस.नायक डॉ.बी.एस.भाटिया एवं डॉ.गौतम पींचा को चुना गया।

यह  कार्यकारिणी वर्ष 2023 हेतु कार्य करेगी। सभी आईएमए दुर्ग के सदस्यों ने नव निर्वाचित सदस्यों को चुने जाने पर बधाई दी है एवं और अधिक अच्छे से कार्य करने की सलाह दी है। यह जानकारी आईएमए के सचिव डॉ.अनुराग दीक्षित ने दी।

Related Articles

Back to top button