छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने विद्यार्थियों को सिखाया अनुशासन का पाठ

भिलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के बारहवीं की कक्षा के छात्र-छात्राओं को पुलिस विभाग के रिटायर्ड इंस्पेक्टर डी.आर.गंधर्व ने अनुशासन यातायात नियम एवं साईबर क्राईम की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को न केवल कक्षा में बल्कि जीवन में भी अनुशासित रहने की बात कही। साथ ही आये दिन हो रही दुर्घटना से बचने की सलाह देते हुए अपने वाहनों को दुरुस्त रखने तथा हेलमेट का उपयोग करने और साथ में पर्याप्त कागजात रखने की सलाह दी। उन्होंने साईबर क्राईम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी और दिन-ब-दिन घटित हो रही साईबर क्राईम तथा उसके दुष्परिणामों से भी अवगत कराया। अन्त में विद्यालय के प्रिंसिपल एस.एस.ठाकुर ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शाला के विद्यार्थियों के अतिरिक्त स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित थे।