छत्तीसगढ़
अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने कलेक्टर की अपील

*अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने कलेक्टर की अपील*
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
कलेक्टर श्री सौरभकुमार ने जिले के युवाओं को दुर्ग में आयोजित हो रही अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने की अपील की है। अग्निवीर एवं नर्सिंग असिस्टेन्ट की भर्ती के लिए दुर्ग में 13 दिसम्बर तक हर रोज रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली में शामिल हो रहे युवाओं के ठहरने एवं भोजन का निःशुल्क इंतजाम जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा किया गया है। दुर्ग के सुराना कॉलेज में यह व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन लगभग 6 हजार युवा अग्निवीर में भरती हेतु शारीरिक परीक्षण के लिए दुर्ग पहुंच रहे हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हेल्प लाईन नम्बर 0788-2212345 एवं 0788-2212346 से सम्पर्क कर इस बारे में और अधिक जानकारी ली जा सकती है।