सहायता राशि पाने जानकारी जमा करने के निर्देश*
*सहायता राशि पाने जानकारी जमा करने के निर्देश*
भूपेंद्र साहू,
ब्यूरो चीफ बिलासपुर॥
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र में विगत 23 जून 2022 को हुई बस दुर्घटना में मृत एवं घायलों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किए है। इंदौर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें सहायता राशि मुहैया कराई जायेगी। मृतक एवं घायलों के बिलासपुर (छ.ग.) जिले के निवासी होने की पुष्टि हुई है। लेकिन स्पष्ट पते की जानकारी नहीं मिलने के कारण उन्हें अनुदान राशि जमा करने में इंदौर जिला प्रशासन को दिक्कत हो रही है। कलेक्टर सौरभकुमार ने इंदौर जिला प्रशासन के हवाले से घटना में मृतक के वारिस एवं घायलों को अपने इलाके के एसडीएम के पास विस्तृत जानकारी जमा करने को कहा है।
गौरतलब है कि बस दुर्घटना में मृतक प्रमिला पति राजकुमार, देवसिंह पिता रामशेखर के वारिस एवं घायल पूर्णिमा पति देवसिंह, पूर्णिमा, रिबान पिता देवसिंह, संजय, अजय पिता मिश्रीलाल बंजारे, सविता पति संजय बंजारे, सीमा पति अजय, सरस्वती, आशीष पिता अजय, रामकुमार पिता दशरथ, आयुश, आलिया, आकांक्षा पिता राजकुमार को मुख्यमंत्री के स्वेच्छानुदान से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत हुई है। कार्यालय कलेक्टर इंदौर द्वारा स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि प्राप्त करने के लिए बैंक एकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, पासबुक, आधार कार्ड, वोटर आईडी की सत्यापित प्रति चाही गयी है। घटना में मृतक के वारिस एवं घायल अपने क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को 7 दिवस के अंदर उपलब्ध कराएं।