शकुंतला स्कूल में अवेयनेश प्रोग्राम चलाया गया, 11 सौ बच्चों का फ्री में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
भिलाई। देश के पहले प्रधानमंत्री चाचा नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर दो दिन पूर्व ही 12 नवंबर को नि:शुल्क में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। रिजनल क्लिनिकल एडं इनफ्रेक्शेस डिसीजेस लेबोरिटिस के माध्यम से जिले भर में एनिमिया अवेयरनेश प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को शकुंतला स्कूल में अवेयनेश प्रोग्राम चलाया गया है। जहां विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है।
डॉ श्रुतिका ताम्रकार यादव (डीएनबी ) ने बताया कि वे रिजनल क्लिनिकल एडं इनफ्रेक्शेस डिसीजेस लेबोरिटिस नंदनी रोड पावर हाउस के माध्यम से अपनी टीम के साथ एनिमिया अवेयरनेश प्रोग्राम चला रहे हैं। इसी कड़ी में शकुंतला स्कूल रामनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जहां लगभग 11 सौ बच्चों ने बारी-बारी से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही बच्चों को ब्लड ग्रुप और हीमोग्लोबिन की जांच की गई। इसके अलावा बीडीएम एमडीएस डॉ चिनार फटिंग की टीम ने स्कूल में बच्चों के दांतों की भी जांच की। स्वास्थ्य शिविर सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक चला।
डॉ श्रुतिका ताम्रकार यादव (डीएनबी ) ने बताया कि एनिमिया की जांच बहुत जरूरी है। इसकी वजह से बच्चे चिड़चिड़े हो जाते हैं। कमजोरी आ जाती है। ठीक से खेलते नहीं है। खाना नहीं खाते। हार्ट बिट तेज चलता है। हाथ पैर ठंडा रहता है। नाखून और बाल खराब हो जाते हैं। इसलिए समय पर इसकी जांच जरूरी है। ताकि पता चल सके कि कही बच्चों को एनिमिया तो नहीं है। यदि एनिमिया है तो वह किस तरह की है। ताकि उसका समय पर इलाज किया जा सकें।
डॉ श्रुतिका ताम्रकार यादव (डीएनबी ) ने बताया कि इसी प्रकार बच्चों को खुद का ब्लड ग्रुप पता होना चाहिए। क्योंकि इमरजेंसी समय में इसकी जानकारी होनी बहुत जरूरी है।
बीडीएम एमडीएस डॉ चिनार फटिंग ने बताया कि बच्चों में दांत की बीमारी बढ़ते जारही है। बच्चे चॉकलेट, मीठा चीज, चीप्स आदि ज्यादा खाते हैं। इसलिए दांत का विशेष देख रेख जरूरी है। बच्चों को कम से कम दो बार ब्रश करना चाहिए। हमें यह आदत बच्चों में डालनी होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से शकुंतला स्कूल के डायरेक्टर संजय ओझा जी, प्रिंसिपल विपिन ओझा जी का विशेष सहयोग रहा।