छत्तीसगढ़
सहायक अधीक्षक के पद पर 4 कर्मचारियों की पदोन्नति
सहायक अधीक्षक के पद पर 4 कर्मचारियों की पदोन्नति
भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में सहायक अधीक्षक राजस्व के पद पर 4 कर्मचारियो की पदोन्नति की गई है। ये सभी मूल रूप से सहायक वर्ग 2 के पद पर संभाग के अंतर्गत विभिन्न राजस्व कार्यालयों में पदस्थ थे। आयुक्त बिलासपुर संभाग द्वारा डीपीसी में लिये गये निर्णय के बाद उन सभी के पदस्थापना आदेश भी जारी किये गये हैं। संभागायुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें गोपालराव पिम्पलापुरे को कलेक्टर कार्यालय सक्ती, दिनेशचन्द्र कोसले को अकलतरा से कलेक्टर कार्यालय रायगढ़, लक्ष्मीनारायण यादव को डभरा से कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ तथा संजय कुमार मिश्रा को कलेक्टर कार्यालय जांजगीर-चाम्पा में पदस्थ किया गया है।