जकात फाउंडेशन ने दी 130 स्टूडेंट को दिया गया स्कॉलरशिप की राशि आयोजित समारोह में मुस्लिम समाज के कई तंजीमों का भी किया गया सम्मान

भिलाई। समाज के होनहार और जरूरतमंद बच्चों को उच्च शिक्षा की राह में आने वाली चुनौतियों खास कर आर्थिक परेशानियों से निजात दिलाने प्रयासरत तंजीम छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन ने सेक्टर-6 जामा मस्जिद कम्यूनिटी हाल में सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें न सिर्फ समाज के होनहार बच्चों को आर्थिक सहयोग कर उनकी हौसला अफजाई की, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे विभिन्न संगठनों का इस्तकबाल भी किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि फैमिली कोर्ट दुर्ग के जज रिजवान खान ने ऐसे आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि इससे समाज में बच्चों को अपना बेहतर भविष्य बनाने की राह आसान होती है। इस दौरान क्लास 6 से कॉलेज स्तर तक के करीब 130 स्टूडेंट को जकात फाउंडेशन की ओर से स्कॉलरशिप प्रदान की गई।
आयोजन में नदीम खान जीएम भिलाई इस्पात संयंत्र, रिजवान उद्दीन वाइस प्रेसिडेंट टेक्निकल आईबी ग्रुप, नसर सिद्दीकी डीएसपी, याकूब मेमन टीआई जामुल थाना, फजल संजरी और अकरम सिद्दीकी, चार्टर्ड अकाउंटेंट खास तौर पर मौजूद थे। सभी ने अपने उद्बोधन में बच्चों की हौसला अफजाई की और फाउंडेशन की पहल को सराहा। शुरूआत में जकात फाउंडेशन के भिलाई-दुर्ग प्रभारी ने इमरान खान ने अपनी बात रखते हुए स्वागत उद्बोधन में कहा कि फाउंडेशन का मकसद महज जरूरतमंदों को आर्थिक मदद पहुंचाना नहीं, बल्कि मदद पहुंचाने वालों की एक ‘चेनÓ बनाना है ताकि भविष्य में भी कौम के हर जरूरतमंद बच्चों को मदद मिलती रहे।
इमरान ने बताया कि जरूरतंद बच्चों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के दौरान फाउंडेशन उनसे यह वादा लेता है कि पढ़-लिखकर जब वे किसी काबिल हो जाएं तो अपनी तरह दूसरे बच्चों को मदद पहुंचाएंगे। नतीजतन मदद पहुंचाने वालों की एक श्रृंखला सी बनती जा रही है। इमरान ने बताया कि बीते 8 सालों के दौरान फाउंडेशन की ओर से जिन बच्चों की हौसलाअफजाई की गई है, उनमें कुछ ऐसे बच्चे भी हैं, जो अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और समाज में बेहतर मकाम हासिल कर लिया है। वे सामने आ रहे हैं और अपने जैसे दीगर जरूरतमंद बच्चों को मदद मुहैय्या करा रहे हैं।
इस मौके पर बड़ी तादाद में समाज के लोग मौजूद थे। इस दौरान जिन तंजीमों का इस्तकबाल किया गया उनमें इकरा टीचर्स सोसायटी, अल मदद फाउंडेशन, भिलाई सोशल वेलफेयर कमेटी और भिलाई बैतुलमाल कमेटी शामिल हैं। यह सभी तंजीम समाज के बच्चों की बेहतर शिक्षा के अलावा आर्थिक मदद के जरिये जरूरतमंदों को रोजगार उपलब्ध कराने लंबे समय से काम कर रही हैं। आखिर में जकात फाउंडेशन के मोहम्मद ताहिर ने सभी का शुक्रिया अदा किया।