Uncategorized
अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति ने मनाया अमृत महोत्सव
*रायपुर अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के सदस्यो ने आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ पर तिरंगा वंदन एवम मिष्ठान वितरण कर धूमधाम से मनाया । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एस्ट्रो योगेश तिवारी ने वतन के नाम पर शहीद होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें देश के नायक बताया उपस्थित सदस्यो देशभक्ति गीत गाया । उपरोक्त अवसर पर डॉ एस के शर्मा,श्री अशोक बनर्जी,श्रीमती भाषा तिवारी,श्रीमती किरण शर्मा,श्रीमती कादम्बिनी तिवारी,कु भूमिका मिश्रा,ज्योति,विजेता,राखी ,आशा,सोमा आदि सदस्य उपस्थित थे*