Uncategorized
*बेरला अंचल की जीवनदायिनी शिवनाथ नदी के उफान देखने परपोड़ा में पुल नज़र आ रहा लोगों का जमावड़ा, दिनभर के बढ़ते हुजूम से पुल राहगीरों एवं मुसाफिरों के लिए टूरिस्ट स्पॉट व सेल्फी प्वाइंट में हुआ तब्दील*
*बेमेतरा/बेरला:-* ज़िलाक्षेत्र की सदाबहार एवं जीवनदायिनी शिवनाथ नदी में इन दिनों लगातार वर्षा के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसमे बेरला विकासखंड क्षेत्र के ग्राम परपोड़ा पुल से शिवनाथ का इन दिनों भयावह नज़ारा देखने को मिल रहा है, जिसे देखने निकटवर्ती इलाको के लोग परपोड़ा समीप स्थित पुल पर दिखाई पड़ रहे है, जहां वे सेल्फ़ी लेते व मनोरंजन करते नज़र से रहे है, जिससे इलाका इन दिनों बरसात के मौसम में बाढ़ देखने का एक टुरिस्ट स्पॉट में तब्दील हो गया है। गौरतलब हो कि लगातार बारिश से अनेको इलाका जलमग्न होने के कारण कई क्षेत्रों में पुल के डूब जाने से सड़क भी प्रभावित हुई है, जिसमे शिवनाथ नदी पर बना परपोड़ा का पुल काफी ऊंचा होने के कारण लोगो के हुजुम एवं जमघट का एक जरिया बन गया है।