छत्तीसगढ़

कोंडागांव: फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक की शिनाख्त में जुटी पुलिस

कोण्डागांव। कार्यालय पुलिस थाना अनंतपुर द्वारा प्राप्त विज्ञप्ति अनुसार विगत 12 फरवरी को देवरबाल थाना अनंतपुर के जंगलो में स्थानीय ग्रामीणो द्वारा अज्ञात पुरूष की पील डोबली के जंगलो में झाड़ पर लटका हुआ शव प्राप्त होने की सूचना थाना प्रभारी अनंतपुर को प्रदान की गई। रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा 12 फरवरी को दोपहर 02.30 बजे धारा 174 जा0फौ0 के तहत मर्ग दर्ज कर पंचनामे की कार्यवाही की गई। स्थानीय ग्रामीणो के पुछताछ के पश्चात उक्त युवक के ग्रामवासी ना होने की पुष्टि की गई। मृत युवक की आयुु 35-40 वर्ष एवं कद 160 से0मी0 बाल काले छोटे, रंग सांवला, शरीर साामान्य, चेहरा गोल था एवं युवक द्वारा भुरे रंग की जेकेट एवं हल्का लाल चेकदार शर्ट, संतरा रंग की टी-शर्ट एवं काले रंग का लोवर पहना हुआ था। मृतक के कमर में पीले रंग का धागा एवं ताबिज बंधा हुआ है। युवक के 3-4 दिन पूर्व में मृत होने की आंशका पुलिस विभाग द्वारा जताई गई है। शव का अपघटन शुरू हो चुका था जिसे देखते हुए स्थानीय देवरबाल के सरपंच की सहायता से मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस विभाग ने आम जनता से अपील की है कि मृतक एवं उसके परिजनो के संबध में जानकारी होने पर पुलिस कन्ट्रोल रूम कोण्डागांव नम्बर 07786-242033 अथवा थाना प्रभारी अनंतपुर के मोबाइल नम्ब0 9424249139 पर संपर्क कर सकते है।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button