*कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने किया बेरला में सभा स्थल एवं हेलीपेड का मुआयना*
बेमेतरा:- प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शुक्रवार 12 अगस्त 2022 को प्रस्तावित बेरला प्रवास को लेकर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बुधवार को बेरला में सभा स्थल एवं हेलीपेड का मौका मुआयना किया। एस पी ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
कलेक्टर ने आमसभा स्थल में आमजनों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल, छाया के लिए वाटर प्रूफ पंडाल, बैरीकेट्स, मंच, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकरी राजस्व बेरला संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव म्हस्के, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, कार्यपालन अभियंता छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी साजा दिलीप कुमार रात्रे, तहसीलदार बेरला मनोज कुमार गुप्ता, अतिरिक्त सीईओ आलोक कुमार सातपुते, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।