छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बरसते पानी और टपकते पंडाल में गृहमंत्री की उपस्थिति में एल्डरमेनों ने लिया शपथ अधिकार को नहीं कर्तव्य को समझे – ताम्रध्वज साहू

भिलाई। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की उपस्थिति में झमाझम बरसते पानी और टपकते पंडाल में नगर पालिक निगम रिसाली के आठो एल्डरमेनों को कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने शपथ दिलाई। शपथ कार्यक्रम के लिए रिसाली निगम के नये कार्यालय के सामने पंडाल और स्टेज बनाया गया था, पंडाल जबकि वाटरप्रुप था लेकिन पंडाल के उपर लगे प्लास्टिक कई जगहों से फटे होने के कारण टपकता रहा और इसी में शासन द्वारा मनोनित सभी नामांकित पार्षदों का कलेक्टर द्वारा शपथग्रहण चार चार की संख्या में दो बार कराया गया। इस दौरान सभी नामांकित पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता तथा संविधान के विधिविधान के तहत और इमानदारी से कार्यकरने की शपथ ली।

इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पार्षद और नामांतिक पार्षद अपने अधिकार को नही बल्कि कत्र्तव्य को समझे। उन्होंने कहा कि कर्तव्य को समझने से ही हम आगे बढ़ेंगे।  इस दौरान उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिए कई बार कहा कि वे निराश न हो किसी की भी नियुक्ति समय और परिस्थिति को देखकर की जाती है। अगर जिस कार्यकर्ता को आज अवसर नहीं मिला तो आने वाले समय में सेवा का अवसर मिलेगा। आज किसी को एल्डरमेन बनने का मौका मिला है तो आगे अभी शिक्षण संस्थाओं में जनभागीदारी समिति का तो अस्पताल सहित कई अन्य जगहों पर भी नियुक्ति होनी है। जो बचे है उसमें कुछ को वहां भी जिम्मेदारी मिल सकती है। इसके अलाव किसी को पार्षद तो किसी को कुछ और का टिकिट तो किसी को संगठन में जगह मिल सकता है। एल्डमेनों को घबराने की आवश्यकता नही है,

उनको शासन ने नामांकित किया है, हालांकि कुछ आरटीआई इस मामले में  कुछ लोगों की नियुक्ति पर सवाल उठाये हैं लेकिन उनको घबराने की जरूरत नही है, उनको शासन ने नियुक्त किया है और नियुक्त किया है तो उनको वेतन भी मिलेगा। नवगठित रिसाली निगम में चुनाव के पूर्व एल्डमेनों की नियुक्ति हुई थी उस पर भी सवाल उठाया गया था लेकिन बिना पार्षद के उस समय नियुक्त एल्डरमेनों की जवाबददारी थी और ये मात्र 8 एल्डमेन कुल 40 वार्डों में कार्य करते हुए वहां की आवश्यकता के अनुसार विकास कार्य कराये है। उन्होंने नए निगम की बात कहते हुए कहा कि सब मिल जुलकर रिसाली का विकास करे। कार्यक्रम की शुरूआत राजगीत से हुआ।

कलेक्टर ने इन्हे दिलाई शपथ
संगीता सिंह, तरूण कुमार, मोहम्मद निजाम, संध्या वर्मा, संतू दास, शिशिर कुमार, अजीत कुमार यादव, व जी. राहुल कुमार को कलेक्टर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

घर-घर झंडा अभियान
कार्यक्रम समापन के पहले कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को राष्ट्रीय ध्वज भेट किया। उन्होंने मंच से आग्रह किया राष्ट्रव्यापी अभियान में सभी शामिल होकर राष्ट्रप्रेम का परिचय दे। अपने-अपने निवास में अवश्य ध्वज रोहण करे। इस अवसर पर रिसाली निगम ने सभी अतिथियों को राष्ट्रध्वज उपलब्ध कराया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र साहू, सभापति केशव बंछोर, जिला पंचायत सभापति योगिता चंद्राकर, आयुक्त आशीष देवांगन, महापौर परिषद के सद्स्य अनूप डे, सनीर साहू, गोविन्द चतुर्वेदी, परमेश्वर, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू, विलास राव बोरकर, पार्षदगण आदि उपस्थित थे।

महापौर ने एल्डरमेनों का किया स्वागत
शपथ ग्रहण पश्चात महापौर शशि सिन्हा व सभापति केशव बंछोर ने मंच पर बैठे एल्डरमेनों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सभी एल्डरमेनों ने रिसाली निगम के विकास के लिए एकजूट होकर कार्य करने का संकल्प भी लिया।
गृहमंत्री ने भाजपाई पाषर््ादों द्वारा सड़क पर धान बोने वालो पर ली चुटकी
कहा धान बोने वालों को उसी धान को बेंचकर जितना पैसा मिले उसी से उनके वार्ड में कराये विकास
गत दिवस भाजपा के पार्षदों द्वारा सड़क में गड्डे बताकर उसमें धान रोपने पर प्रदेश के गृहमंत्री एवं रिसाली निगम के शिल्पकार ताम्रध्वज साहू ने चुटकी लेते हुए कहा कि आज जमकर बारिश हो रही है, और जो लोग भी सड़क पर धान रोप रहे है, उस धान की सुरक्षा करे और उस धान से जितना धान उत्पादन हो उसे बेचकर जितना पैसा आये उसी से उसके वार्ड में विकास कार्य कराये आयुक्त जी।

Related Articles

Back to top button