*स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में धूम-धाम मनाया गया हरेली पर्व और बच्चों को हरेली पर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश*

देवकर:- गुरूवार को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के आदेश अनुसार देवकर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी हरेली पर्व मनाया गया । इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न वृक्ष जैसे कि नीम का पेड़ , जाम , नींबू , निरगिर , व अन्य वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । बच्चों को छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के बारे जानकारी दी वहीं बच्चों ने छत्तीसगढ़ी कल्चर को फॉलो करते हुए गेड़ी चढ़कर व बांटी भौंरे वहीं कन्याओं फुगड़ी , खोखो अन्य खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई ।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि विनोद कुंजाम जी । अध्यक्षता स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंसिपल अनिल डहले , नगर पंचायत अध्यक्ष जान्त्री बिहारी साहू , नगर पंचायत देवकर सी ऐम ओ , व नगर के सभी , एैल्डरमैन , पार्षदगण उपस्थित रहे स्कूल में हल, गैंती, रापा आदि कृषि के औजारों की पूजा अर्चना कर , कार्यक्रम की शुरुआत हुई इसके बाद बच्चों ने छत्तीसगढ़ अपनी कला प्रदर्शन की , उसके बाद छत्तीसगढ़ी खेल-कूद प्रतियोगिता । अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद कुंजाम जी व स्कूल के प्रिंसिपल ने भी गेड़ी चड़कर बच्चों को प्रोत्साहित किया । उसके बाद संगीतमय फुगड़ी नृत्य किया गया। वही वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण में हरेली पर्व के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर पर्यावरण संतुलन में वृक्षों का महत्व पर आधारित विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पोस्टर, कविताओं की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसकी सभी अतिथियों ने प्रशंसा की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गेड़ी रेस था जिसमें विद्यार्थियों ने गेड़ी में चढ़ कर दौड़ लगाई। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिसमें बच्चों ने छत्तीसगढ़ी गीतों में नृत्य का प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों को अपने घरो में वृक्षारोपण करने का संकल्प दिलाया गया