छत्तीसगढ़

_जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के बैठक संपन्न_ संस्थापक- घनश्याम श्रीवास

_जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के बैठक संपन्न_
संस्थापक- घनश्याम श्रीवास

बिलासपुर/तखतपुर
आज 27 जुलाई दिन बुधवार को जरूरत मंद मरीज को तत्परता के साथ निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराने के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाली जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति की बैठक घनश्याम श्रीवास की अध्यक्षता में श्रीवास भवन तखतपुर में किया गया।
बैठक में समिति की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया! जिसमें सर्वसम्मति से समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस की पावन अवसर पर आम नागरिकों और युवक युवतियों की निशुल्क खून जाँच परीक्षण किया जाएगा एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा! समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास और संदीप यादव ने युवाओं, युवतियों और नागरिकों से 14 अगस्त दिन रविवार को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर निःशुल्क ब्लड जांच कराने एवं स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है। सभी दानों में रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ दान माना गया है, क्योंकि इससे दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है।
सक्रिय संचालक मनोज कश्यप ने बताया कि समय पर खून की जांच कराने से शरीर में होने वाली बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सकता है, इसलिए समय-समय पर खून की जांच करवाते रहना चाहिए। हमारे समिति द्वारा निशुल्क खून जांच किया जाएगा साथ ही उचित परामर्श निशुल्क दिया जाएगा।
समिति के सभी सक्रिय संचालक गण संदीप यादव, मनोज कश्यप, आकाश यादव, पप्पू साहू, दुर्गेश साहू, रमेश साहू, मनोज जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, कैलाश धुरी, दुष्यंत साहू, कीर्ति कुमार जायसवाल, वेदप्रकाश साहू, आदि उपस्थित रहे सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास करने की जिम्मेदारी ली है।
ताकि अधिक से अधिक रक्तदान हो सके ।

Related Articles

Back to top button