Uncategorized
दो बाइक आपस में टकराई, एक की हालत गंभीर
दुर्ग – पाटन मटिया मार्ग पर दोपहर करीब दो बजे होंडा मोटरसाइकिल एवं जुपिटर में आमने सामने भिड़ंत हो गई। इसमें एक आदमी गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय कुमार पिता गुहाराम गोंड़ (35 वर्ष) भखारा निवासी पाटन से बोरिद जा रहा था । इसी दरमियान अभिषेक पिता चतुर महार (16 साल) ग्राम मटिया से पाटन की ओर आ रहा था, जो पाटन के समीप बजरंग मंदिर के पास आमने सामने भिड़ गए । इससे मोटरसाइकिल सवार विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों के द्वारा दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन ले जाया गया। जहां पर गंभीर रूप से घायल विजय को जिला चिकित्सालय दुर्ग रेफर किया गया ।