विशेष आवश्यकता वाले बच्चो के लिए मेंटर नियुक्त करने बीआरसी मे हुई बैठक
अकलतरा बीआरसी सभा कक्ष मे विशेष आवश्यकता वाले बच्चो को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया संकुल समन्वयको की बैठक को संबोधित करते हुए अकलतरा बीआरसी शैलेन्द्र बैस ने कहा की संकुल समन्वयको को प्रत्येक शालाओ मे विशेष आवश्यकता वाले बच्चो को चिन्हांकित कर उनके सर्वांगिण विकास मे सहायक हो उन्हे शिक्षा की मुख्य धारा मे शामिल करना है साथ ही साथ शाला त्यागी बच्चों को प्रवेश दिलाए जाने और प्रवेश करते समय फोटो प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जर्जर और निर्माणाधीन शाला भवनों की अद्यतन जानकारी ली गई। अधूरे निर्माण वाले भवनों को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।विशेष आवश्यकता वाले बच्चो के लिए बीआरसी अकलतरा मे नियुक्त बीआरपी अँजना घोष मैडम ने सभी संकुल समन्वयको को प्रत्येक शाला के लिए निर्धारित प्रपत्र देकर विशेष आवश्यकता वाले बच्चो का नाम सहित प्रपत्र देकर उनके प्रधान पाठको या शाला के किसी अन्य शिक्षक का नाम प्रस्तावित कर फार्मेट जमा करने का निर्देश दिया है बीआरपी मैडम ने आशा व्यक्त की की उक्त मेंटर नियुक्त करने से ब्लाक के प्रत्येक स्कूलो मे विशेष आवश्यकता वाले चयनित बच्चो के देखरेख व समुचित शिक्षा मे सहभागिता हेतु के सफलता मिलेगी आज के बैठक मे सभी सीएसी उपस्थित रहे