मुंगेली

जागरूक नागरिक होने काअपना फर्ज निभाए

*माननीय श्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने पूरे छ.ग. प्रदेश के सभी जिले के कलेक्टर को खुली अनुपयोगी बोरवेल को कैप लगा कर ढकने का निर्देश के बाद कलेक्टर दिखाई सक्रियता*।

जागरूक नागरिक होने काअपना फर्ज निभाए

आप भी बने अपने शहर के प्रति जागरूक फिर कोई राहुल न गिरे बोरवेल में
मुंगेली कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज नगर पालिका परिषद मुंगेली के शिवाजी वार्ड 1 बोरवेल रामगोपाल तिवारी में 2 बोरवेल में खुले अनुपयोगी बोरवेल की जानकारी *जिलामहामंत्री संजय यादव ने सुबह 7 बजे अपने वाटशॉप के माध्यम से कलेक्टर साहब* को जानकारी दिया गया ।तत्काल संज्ञान में लिया और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए *कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत* और नगर पालिका परिषद के सीएमओ इंजीनियर सहित पूरी टीम ने तत्काल पहुंचकर ।अनुपयोगी बोरवेल्स को कैप लगवा कर ढका गया। वहीं खुले अनुपयोगी बोरवेल की सूचना देने वाली जागरुक नागरिक संजय यादव को गुलदस्ता भेटकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button