धामनपुरी में त्रिदिवसीय राज्य मानसगान आध्यत्मिक टीका सम्मेलन का भव्य आयोजन
कोण्डागांव । बड़ेराजपुर ब्लाक के ग्राम धामनपुरी के कोलाभाटा मैदान में समस्त ग्रामवासियो के द्वारा 03 जनवरी से 06 जनवरी तक भव्य रूप त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय मानसगान आध्यत्मिक टीकासम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रथम दिन देवी देवताओं आगमन पर स्वागत के साथ होगा भब्य कलश यात्रा के साथ त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय मानस गान एवं आध्यात्मिक टीका सम्मेलन तीन दिनो तक चलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ की ख्याति लब्द मानस मण्डलियों का आगमन हो रहा है कार्यक्रम का आरंभ देवी देवताओं के स्वागत एवं भब्य कलश यात्रा के साथ एवं 5 कुण्डलिय यज्ञ के साथ होगा।।जिसको लेकर आस पास के गाँव में भारी उत्साह है और अभी से ही संस्कार धानी ग्राम धामनपुरी, बडेराजपुर में भक्ति भाव का वातावरण बन चुका है तैयारियां अंतिम चरण पर है। यह जानकारी आयोजक समिति के मंच सयोंजक मोतीलाल राठौर के द्वारा दिया गया।
सबका संदेस ब्यूूरो, कोंडागांव 9425598008