छत्तीसगढ़
शासकीय वाहन टाटा इंडिगो की नीलामी 30 मई को
शासकीय वाहन टाटा इंडिगो की नीलामी 30 मई को
कवर्धा, 04 मई 2022। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्यालय में खड़ी पुरानी विभागीय वाहन टाटा इंडिगो क्रमांक सी.जी.-02-5535 को नीलामी करने की कार्यवाही किया जाना है, जिसके तहत् वाहन की न्यूनतम राशि 35 हजार रूपए निर्धारित किया गया है। 27 मई 2022 को शाम 4 बजे तक शासकीय वाहन के नीलामी की कार्यवाही में शामिल होने के लिए इच्छुक व्यक्तियों द्वारा अमानत राशि 5000 रूपए नगद के रूप में कार्यालय (खाद्य शाखा) कबीरधाम में जमा किया जा सकता है व रसीद प्राप्त कर नीलामी 30 मई 2022 को दोपहर 12 बजे नीलामी स्थल कार्यालय खाद्य शाखा जिला कबीरधाम में नीलामी की कार्यवाही निर्धारित की गई है तथा नीलामी स्थल में निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व उपस्थिति देंगे एवं नीलामी दिनांक को रसीद लाना भी अनिवार्य होगा।