*गांवो में कई दिनों तक बिजली आपूर्ति ठप, फिर भी ग्रामीणों को थमा रहे लाखो रुपए का बिल*

*(किसान नेता योगेश तिवारी ने समस्या का निराकरण नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की दी चेतावनी)*
बेमेतरा:- विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में खपत की तुलना में अधिक बिजली बिल आने से उपभोक्ता परेशान हैं। आलम यह है कि किसानों को लाखों रुपए का बिजली बिल थमाया जा रहा है। वही ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता के लिए बिजली कटौती परेशानी का सबब बनी हुई है। बार-बार शिकायत के बावजूद अधिकारी संतोषजनक जवाब देने की इस स्थिति में नहीं है। इसलिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने किसान नेता योगेश तिवारी से शिकायत कर इस गंभीर समस्या के निराकरण की मांग की है। किसानों ने बताया कि एक ओर जहां गांव में बिजली कटौती से पानी का संकट बना हुआ है। वही अटल ज्योति कनेक्शन के लिए निर्धारित समय में भी बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है। नतीजतन कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। यहां ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बिजली कटौती और अनाप-शनाप बिजली बिल से दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। किसान नेता ने बताया कि बेरला कला के ग्रामीण भुलऊ राम को 1 लाख 39 हजार रुपए का बिजली बिल थमाया गया है, क्षेत्र के किसानों को इसी तरह बिल भेजे जा रहे हैं।
*बिजली कटौती से जलापूर्ति और कृषि कार्य हो रहा प्रभावित*
किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि अधिकारी मैन पावर की कमी और फाल्ट सुधारने के नाम पर कई दिनों तक बिजली आपूर्ति ठप कर देते हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है। क्योंकि लगभग सभी गांवो में पावर पम्प से जलापूर्ति होती है, वही पानी की टंकी भी पावर पम्पो से भरी जाती है। नतीजतन इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को जलापूर्ति को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बार बार शिकायत के बावजूद अधिकारी सुध नही ले रहे। किसान नेता ने समस्या का निराकरण नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
*विधानसभा क्षेत्र के गांवो में बिजली कटौती बनी परेशानी का सबब*
ग्राम भिभौरी के ग्रामीण कृष्णा साहू, रतन ठाकुर, कुंजलाल साहू, ग्राम खुड़मुड़ी से लखन चक्रधारी, राजेन्द्र चक्रधारी, शंकर यादव, सेवाराम वर्मा, मन्नु साहू, ग्राम नेवनारा सरपंच कमल साहू, लक्ष्मीनाथ यादव, हरिश बंछोर, सालिक बंछोर, बल्ला साहू, सालिक साहू, लोकेश साहू, नरसिंग पाल, दुलरवा निषाद, जोहन निषाद, मोहन निषाद, मनोहर पाटिल, गंगाराम यादव, सीताराम यादव, सालिक निषाद, दीपक निषाद, ग्राम डंगनिया माहेश्वर पटेल, पतिराम बारले, श्रवन यादव, दशरथ पाल, मन्ना यदु, ग्राम बांसा से इन्दर वर्मा, अमित पाटिल, करन धीवर, ग्राम बोरसी ओमप्रकाश पांडे, रतिराम साहू, देवेन्द्र साहू, राजु वर्मा विष्णु चंद्राकर, दीपक वर्मा, ग्राम उफरा उपसरपंच यादेशवर परगनिहा, राकेश वर्मा समेत विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है।