उत्कल घासी समाज कोंडागांव ने माना कलेक्टर का आभार
कोंडागांव । उत्कल घासी समाज कोण्डागांव के सदस्यों द्वारा जिला कलेक्टर कोण्डागांव का आभार व्यक्त किया गया। उत्कल घासी समाज को 15 अगस्त के दिन देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में ध्वजारोहण स्थल पर मुख्य अतिथि अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, कोण्डागांव कलेक्टर नीलकंठ टेकाम, पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने उत्कल घासी समाज को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके चलते समाज के सभी पदाधिकारी मदन सोनानी (अध्यक्ष), महेन्द्र सागर (सचिव), तरूण नाग (कोषाध्यक्ष), मोहन नायक (संरक्षक), अमन सागर, मनमोहन नाग, अनूप भारती, गोवर्धन नाग, गुनमती नायक, रानू/गंगा सोनानी, भारती सागर, धर्मेन्द्र नायक, अमीत कुलदीप, राजेन्द्र सोनानी, अमीत कुलदीप, आकाश दास, रविशंकर दास एवं समाज के सभी सदस्यगणों के द्वारा आभार व्यक्त करते हुए सूर्यचक्र व श्रीफल भेंट किया गया।