छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग पुलिस द्वारा छग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में महिलाओं के आत्मसुरक्षा के लिए दी गई जानकारी निरीक्षक प्रभा राव एवं संगीता मिश्रा ने बताया किस प्रकार मिलेगी महिलाओं को तत्काल सुरक्षा

भिलाई। छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय और ग़ालिब मेमोरियल हायर सेकण्डरी स्कूल सेक्टर 6 में गत दिवस दुर्ग पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा प्रथम दायित्व के तहत वुमेन सेल्फ डिफेन्स एवरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं के आत्मसुरक्षा के लिए और उनके अधिकारों को जानकारी देने आईयूसीएडब्ल्यू विभाग की निरीक्षक  प्रभा राव एवं एएसआई संगीता मिश्रा ने शिरकत की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्राओं द्वारा मंचासीन  प्रभा राव, संगीता मिश्रा, महाविद्यालय की संचालक  पूनम पटेल, प्राचार्य जसबीर कौर का स्वागत किया किया।

इस अवसर पर छग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय तथा गालिब मेमोरियल स्कूल की महिला प्राध्यापकों एवं व्याख्याताओं तथा शिक्षिकाओं के साथ ही छात्राओं को आईयूसीएडब्ल्यू   विभाग की निरीक्षक  प्रभा राव एवं एएसआई संगीता मिश्रा के साथ ही महाविद्यालय की संचालक  पूनम पटेल एवं प्राचार्य जसबीर कौर ने  महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया एवं महिलाओं को उनके अधिकारों की विस्तृत रूप से जानकारी दी।

इस दौरान  प्रभा राव और संगीता मिश्रा ने उपस्थित सभी प्राध्यापकों एवं शिक्षकों तथा छात्रों को महिलाओं सुरक्षा के टिप्स देने के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने अभिव्यक्ति एप के विषय में बताया कि इस एप से महिलाओं को किस प्रकार तत्काल सुरक्षा मिलती है। इसके लिए पहले इसको अपने मोबाईल में इस एप को डाउनलोन करना पड़ता है उसके बाद जब कभी महिलाओं को किसी से कोई भी खतरा लगे तो वे इसे ओपेन कर इसको लगातार 15 सेकण्ड तक दबाये, इससे सुरक्षा टीम को इसकी जानकारी मिल जायेगी और कुछ ही देर में पुलिस की सुरक्षा टीम घटना स्थल पर पहुंच कर महिलाओं की सुरक्षा करने के साथ ही अपराधियों को तत्काल हिरासत में ले लेगी।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक सुश्री आशा रानी,  विद्या चोपड़े,  नसीम बानो, भू-भारती साहू,  द्रोपती सिंह, गीता पाल, सी एच सौजन्या, शाजिया फिरदौस,  रीना पाण्डेय, संजय सिंह,ताजुद्दीन, विक्रम पाठक, सूरज चतुर्वेदी, संजय शर्मा के साथ ही गालिब मेमोरियल हा.से. स्कूल की प्राचार्य गुणा लक्ष्मी, शिक्षिका  रेणु सिंह, सौबी नाज, लता बिसेन,  श्रद्धांजलि,  शुभ्रा शाहा, दीपा दुबे, सविता भोई, संगीता खोब्रागड़े,  पूनम सिंह, वैताली साहू, ललिता कुर्रे,  रंजना मेडम, सुश्री संध्या,अंजुम खान,मेहरून निशा,  नेहा खेड़कर,  अंजली सहित छग वाणिज्य एंव विज्ञान महाविद्यालय प्राध्यापक गालिब मेमो. स्कूल के सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button