छत्तीसगढ़

लखनऊ और हैदराबाद का मैच चल रहा था और तखतपुर में इस मैच में सट्टा चल रहा था आईपीएल में सट्टा खेलने और खिलाने वालों की बाढ The match between Lucknow and Hyderabad was going on and betting was going on in this match in Takhatpur, flood of people playing and feeding betting in IPL.

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर_ लखनऊ और हैदराबाद का मैच चल रहा था और तखतपुर में इस मैच में सट्टा चल रहा था आईपीएल में सट्टा खेलने और खिलाने वालों की बाढ आ गई है जहां प्रदेश में सटोरियों के खिलाफ हर जगह बडी कार्यवाही हो रही है वहीं तखतपुर में भी ढाबा में आनलाईन आईपीएल सट्टा खिला रहे दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया जहां मोबाईल और 82 सौ रूपए और तीन मोबाईल जप्त किया गया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खपरी में रंजीत ढाबा में आनलाईन सट्टा खिलाने की जानकारी मुखबिर से पुलिस को मिली। जहां पुलिस ने ढाबा पहुंचकर ढाबा संचालक रंजीत कश्यप का मोबाईल चेक किया तो लखनऊ सुपर जाईंस और सनराईजर हैदराबाद दोनों मैच का सट्टा मोबाईल ऐप पर खेला जा रहा था रंजीत कश्यप को पकडकर पुलिस ने पूछताछ किया तो वह बताया कि मनीष मिरी दोनों मिलकर आईपीएल क्रिकेट मैच का पैसा दांव लगाकर सट्टा खिलाते है। रंजीत से एक मोबाईल और 32 सौ रूपए तथा मनीष मिरी से एक मोबाईल और 5 हजार रूपए जप्त कर धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
फेसबुक में सट्टा खेलने के लिए आमंत्रण_ इधर छत्तीसगढ पुलिस आईपीएल में चल रहे सट्टे पर नियंत्रण पाने के लिए पूरे प्रदेश में जगह जगह छापेमार रही है वहीं फेसबुक में नेवजोरोस्केई द्वारा एक पोस्ट डाला गया है जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है जिसमें सेवन क्रिकेट को स्टाल कर आईपीएल में चल रहे मैच पर आनलाईन सट्टा खेले इसमें स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि भारत का पहला सट्टाबाजी ऐप है जिसमें 3 सौ जमाकर 12 हजार रूपए तक के बोनस प्राप्त कर सकते है जब खुलेआम फेसबुक जैसी साईड पर सट्टा खिलाने का निमंत्रण बांटा जा रहा है ऐसे में छत्तीसगढ पुलिस के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही काफी कम है क्योंकि इस ऐप के माध्यम से घर घर आसानी से चल रहे मैच पर सट्टा खेला जा सकता है तब पुलिस कहां तक सटोरियों को और सट्टा खिलाने वालों को पकड पायेगी।
____________________________________________

Related Articles

Back to top button