कांग्रेसी कार्यकर्ता की भाजपाईयों ने की पिटाई, फिर फेंक दिया भाजपा कार्यालय के सामने

कोंडागांव । कांग्रेस पार्टी के मर्दापाल ब्लॉक अध्यक्ष हरभजन सेठिया ( पिंटू ) निवासी ग्राम सोनाबाल के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार की शाम मारपीट की गई है जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा स्थानीय सिटी कोतवाली कोडागांव में लिखाई गयी है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोनाबाल के कांग्रेसी कार्यकर्ता हरभजन सेठिया को भानपुरी फरसागुड़ा भाजपा के कुछ कार्यकर्ता घोड़ागांव से अपहरण कर पूर्व मंत्री केदार कश्यप के गृह ग्राम फरसगुड़ा के भाजपा कार्यालय में ले गये और उसकी जमकर पिटाई की गई है । जमकर पिटाई करने के बाद हरभजन सेठिया को घायल अवस्था मे भाजपा कार्यालय फरसागुड़ा के बाहर फेंक दिया गया था जिसका इलाज अभी कोंडागांव जिला हॉस्पिटल में जारी है चोट काफी लगने की वजह से हरभजन की हालत अभी नाजुक बनी हुई है हो सकता है उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाना पड़े ।
इस पूरी घटना की नामजद शिकायत सिटी कोतवाली कोंडागांव में दर्ज करवा दी गई है । शिकायत में तीन व्यक्तियोँ के नाम आ रहे हैं लेकिन तीनों अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है ।
थाना प्रभारी हंसराज गौतम ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश जारी हैं ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008