सम्मान समारोह, छत्तीसगढ़ में स्ट्रांग मैन के रूप में नाम रोशन किया,
राकेश जसपाल की रिपोर्ट//
नंदिनी मांइस :-भिलाई इस्पात संयंत्र के नंदनी माइंस में कार्यरत राम नगीना जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया साथ ही स्ट्रांग मैन के रूप में पूरे छत्तीसगढ़ में नाम रोशन किया जिससे भिलाई इस्पात संयंत्र का भी नाम ऊंचा हुआ, जैसे कि भिलाई इस्पात संयंत्र लोहा तैयार करता है, साथ में लौह पुरुष तैयार भी करता है, यह कहना लाजमी होगा, आज नंदनी माइंस में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें राम नगीना का सम्मान शॉल और श्रीफल भेंट कर खदान महाप्रबंधक प्रभारी ने सम्मानित किया, इस आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पी एक्का (महाप्रबंधक प्रभारी),जामुलकर (जी एम) पंकज कुमार (माइंस मैनेजर), संतोष सिंग (सीनियर मैनेजर), उमेश मिश्रा (महामंत्री केन्द्रीय खदान मजदूर संघ), अशोक शर्मा, मोहन चंद्राकर, वाई पी ठाकुर,रामसुजान कोरी, हिम्मत सिंह, सी एल साहू, एल एन साहू, नंदलाल ताम्रकार, सर्वजीत सिंह, श्याम तांडी, यशवंत नाग, आदि उपस्थित थे,