छत्तीसगढ़

होली मिलन के साथ महिला ब्राम्हण समाज गठित हेली मिलन के साथ महिला ब्राम्हण सोसाइटी*

*होली मिलन के साथ महिला ब्राम्हण समाज गठित* पंडरिया – रंग पंचमी के अवसर पर सर्व ब्राम्हण समाज भवन पर नगर के सर्व ब्राम्हण समाज के महिलाओं ने होली मिलन कर महिला कार्यकारणी का गठन करते हुए स्मृति द्विवेदी को अध्यक्ष चुना । सर्व ब्राम्हण समाज पंडरिया के महिलाओं ने 22 मार्च दिन मंगलवार रंग पंचमी को सामाजिक भवन में होली मिलन के साथ महिलाओं के लिए विविध खेल का आयोजन किया जिसमें नगर के सैकड़ो ब्राम्हण समाज की महिलाएं सम्मलित हुए । होली मिलन के साथ ही महिला ब्राम्हण समाज का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से स्मृति द्विवेदी को अध्यक्ष , पदमनी तिवारी पार्षद को उपाध्यक्ष, मनीषा शुक्ला को सचिव, सीमा तिवारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। पूरे ब्राम्हण समाज को सुदृढ़ बनाने हेतु संरक्षक का भार रमा शुक्ला एवं सिंधु शर्मा को दिया गया ।आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से सभी ने अपना सहयोग प्रदान किया जिसमे श्रद्धा शर्मा,, पूजा पांडेय ,,उमा पाठक,,नेहा पांडेय,,शशि तिवारी, कविता शर्मा,प्रिया ओझा,सधंया पांडेय,रमा शुक्ला, अनुराधा शर्मा, कल्पना शुक्ला,के साथ बड़ी संख्या में ब्राम्हण समाज की महिलाएं सम्मलित रहे।

Related Articles

Back to top button