Uncategorized

*संडी सिद्धि माता मंदिर में बली प्रथा पर समितियों का हाथ, शासन प्रशासन बली रोकने में रहे नाकाम*

बेमेतरा:- जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम संडी सिद्धि माता मंदिर बेरला ब्लॉक ग्राम संडी सिद्धि माता मंदिर ऐतिहासिक रूप में जाने माने जाते है। वही होली के ठीक दूसरे दिन पश्चात ही तेरस मास पर बकरे की बली देने कि प्रक्रिया लगातार वर्षो से चला आ रहा है। जिनको बन्द करने के लिए शासन प्रशासन से यह उचित मांग लेकर ज्ञापित किया गया उसके बाद भी शासन प्रशासन नाकाम हो रहे है।

यहां बलि प्रथा की बंद करने की मांग विगत वर्षों से कर रहे हैं तो भी सुनने वाला शासन प्रशासन नहीं है हम सब कहते हैं हम सनातन धर्म के मानने वाले हैं हमारे इस देश में भगवान राम, कृष्ण, महावीर, बुद्ध, महात्मा गांधी, सदगुरु कबीर साहब, गुरु घासीदास जैसे महान संत है जिनके बताए हुए मार्ग पर हम आज भी नहीं चल रहे हैं हम नास्तिक होकर बैठे हैं आस्तिक ओखर बैठे भाई सदगुरु कबीर साहब की वाणी हैं जीव मत मारो बपुरा सबके एक ही प्राण जीव हत्या छूटे नहीं चाहे कोटिंन सुनो पूरान श्री तुलसीदास जी महाराज रामचरितमानस में बार-बार उल्लेख करते हैं मांसाहारी प्रत्यक्ष राक्षस है मंद मांस के करे हारी सो नर होऐ 64 युग से गिध्द अवतारी

बलि प्रथा करने वाले अब ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं। इसकी जवाबदारी मंदिर समिति है। पैसे की चढ़ावा की लालच में मंदिर समिति के पदाधिकारी बकरे की बलि प्रथा करवा रहे हैं यदि बलि प्रथा बंद नहीं हुआ तो हमारे क्षेत्र की जनता में जागरूक कभी नहीं होगी गुरु जनों ब्राह्मणों से निवेदन करता हूं। जो बलि प्रथा कर रहे हैं उनके यहां सतनारायण की कथा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ नहीं करनी चाहिए। कुछ साहब के मानने वाले लोग भी बलि प्रथा करते हैं हमारे कबीर पंथ की कलंक है। मैं महंत साहब से निवेदन करता हूं, उनके यहाँ चौका आरती नहीं करनी चाहिए। इनके यहां आप कथा पूजा बंद कर दो तभी देश की सुधार होंगे मनमौजी कर रहे मैं आप सभी ब्राह्मणों से पंडितों से साहेब से निवेदन करता हूं कि उनके यहां कदापि ना जाए सिद्धांत कहता है मुझे बहुत पीड़ा हो रहा है 2015 से हमने शासन-प्रशासन मंदिर समिति से निवेदन किया पर आज तक के न मंदिर समिति सुना, न शासन-प्रशासन सुनने वाला नहीं है हमारी करुण पुकार परमपिता परमात्मा ही सुनने वाला है आसपास के ग्रामीण भाइयों से निवेदन है कि आप जगह ना दें और जहां बकरे की बलि कर रहे हैं उन्हें वहा से भगाओ सुशील कुमार साहू पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ बेरला व्यवस्थापक कबीरपंथी समाज बेरला क्षेत्र सभी समाज से निवेदन करता हूं बलि प्रथा करने वाले भाइयों से भी अपील करता हूं बलि प्रथा ना करें मानवता की दृष्टि से सभी जीवो के ऊपर दया करें। दया धर्म का मूल है पाप मूल अभिमान तुलसी दया न छोड़िए जब लग घट में प्राण।

Related Articles

Back to top button